एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप / जितेंद्र और सोनम जीते तो सुशील-साक्षी ओलिंपिक की रेस से बाहर
एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के मुकाबले मंगलवार से शुरू हुए। पहले दिन ग्रीको रोमन के मुकाबले हुए। पहले दिन सुनील कुमार ने 87 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। 27 साल बाद ग्रीको रोमन कैटेगरी में हमें गोल्ड मिला। सुनील ने फाइनल में किर्गिस्तान के अजात सालिदिनोव को 5-0 से हराया। वहीं, अर्जुन को 55 क…